Share Market से पैसे कैसे कमाए

Share Market क्या है

जैसा के आप जानते हैं Share Market एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां अलग अलग कंपनी के शेयर खरीदे और बेचे जाते हैं, शेयर खरीद कर आप उस कंपनी के हिस्सेदार बन जाते हैं!

Share Market में कम समय में पैसा कमाना जितना आसान है उतना ही मुश्किल है खास कर अगर नॉलेज नहीं है मार्केट का तो आपको नुक्सान भी उठाना पड़ता है!इस लिए मेरा सुझाव है के Share Market में पैसा लगाने के पहले शेयर मार्केट को अच्छे से समझ लीजिए!

Share Market में निवेश कैसे करें..

शेयर मार्केट में निवेश करने का प्रोसेस बहुत ही आसान है, जैसे के आप जानते हैं शेयर मार्केट में 2 कंपनी नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) जो दिल्ली में मौजूद है और दूसरा बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) मुंबई में मौजूद है,जो वीक के 5 दिन सुबह 9:15 AM 3:15 PM तक रहता है!

शेयर में ट्रांजैक्शन करने के लिए जो प्लेटफॉर्म यूज करते हैं उसे Demat Account कहते हैं ये एक ब्रोकर होता जो इंटरमीडिएट के जैसा शेयर खरीदने और बेचने में मदद करता है!

Demat Account के लिए बहुत सारे कंपनियां हैं जैसे आप Share Khan, Jerodah,Upstox आदि जैसे प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल कर सकते हैं!जब आप का डीमैट अकाउंट खुल जाता है तो आप ऑनलाइन शेयर खरीद और बेच सकते हैं इस प्लेटफॉर्म लॉगइन कर के सेकेंड में आप कर सकते हैं!

निवेश के लिए कंपनी कैसे चुनें..

दोस्तो ऐसा कहते हैं के Share Market एक ऐसा कहां है जहां से जितना पैसा निकालो लेकिन कभी कम नहीं होता हैं! अगर आप Share Market में बिलकुल नए हो तो नीचे कुछ पॉइंट इसे ध्यान में रखे..

1.Share Market में में निवेश करने से पहले आपको कंपनी का बैलेंस शीट देखना चाहिए!

2. उस कंपनी का ताजा समाचार तो जरूर पता करना चाहिए!

3.कभी भी एक ही सेक्टर में ज्यादा इन्वेस्ट न करें

4.शुरू पहले एक छोटे से राशि से करें

5.जिस कंपनी में निवेश करें रहे हैं उसका भविष्य देखें

6.लालची ना बने

7.हमेश अपडेट रखें खुद को

8.अफवाहें पे ध्यान न दे

9.संयम रखे

If you want to earn more than your salary or CTC then you need to act in share market wisely but don’t be greedy

1 thought on “Share Market से पैसे कैसे कमाए”

  1. Pingback: Share Market से पैसे कैसे कमाए - Adians HR

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *