Due Date in Excel Ms Excel में नियत तारीख पॉप अप करना

नमस्कार दोस्तों हमारे Blog AdiansHR में आपका स्वागत है अपने एक Viwer Mr.Dhurai के सुझाव पर मैं यह Blog प्रकाशित कर रहा हूं।

दोस्तो हमारे दिन-प्रतिदिन कार्यालय के काम में बहुत सारे ऐसे टास्क होते हैं जिस पर हम फॉलोअप लेने होते हैं चाहे वो हमर वेंडर पेमेंट हो, कंप्लायंस पेमेंट, क्लाइंट पेमेंट हो या

और किसी तरह का फॉलो अप हो आगर लिस्ट बड़ी हो तो हमें ट्रैक रखना मुश्किल हो जाता है तो हां मैं यहां आपको इसका समाधान बताऊंगा के

कैसे हम देय तिथियां का एक्सेल में ट्रैक रख सकते हैं।

दोस्तो यहाँ पे मैंने एक उदाहरण लिया है आप के बेहतर समझ के लिए…

पहले कॉलम में वेंडर का नाम दसर कोलन में बिलिंग की तारीख, तीसरे कॉलम में मैं की ड्यू डेट राखी है मान लीजिए के ये 15 दिन बाद देय है!

जो हमर चौथा कॉलम है वो तारीख भुगतान प्राप्त का है And लास्ट जो 5वां कॉलम है वो ईओएम (महीने का अंत)!. ईओएम एक्सेल में एक फॉर्मूला जो आपको महीने का आखिरी दिन बताता है वो रखा है

अब हम 6 वां कॉलम में फॉलोअप Remark का उल्लेख करें If Conditions से

पहला जो मेरा कंडीशन है वो होना चाहिए के अगर मेरा पेमेंट रिसीव हुआ है तो मुझे लाइक के आना चाहिए “पेमेंट रिसीव्ड”

और अगर हमें खास महीने की आखिरी तारीख तक भी पेमेंट नहीं आया तो आना चाहिए “पेमेंट ड्यू”

दोस्त एक्सेल एपी प्रैक्टिस के लिए दोलोड कर सकते हैं

https://docs.google.com/spreadsheets/d/1CIyNUZ9b_D7xGyLMFcAMZ2MXbfkHZZCg/edit?usp=drivesdk&ouid=110550993300357571685&rtpof=true&sd=true

दोस्त ये पुरा प्रोसेस हमारे यूट्यूब चैनल पे हिंद में देख सकते हैं

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *